
प्रतीकात्मक फोटो।
14 जनवरी 24, मुरादाबाद। रविवार को सर्दी के साथ कोहरा अपने चरम पर रहा। कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों ने रविवार अपने घरों पर रहकर बिताया। सदी के साथ कोहरा आने के कारण अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे। सर्दी के सितम को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 20 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी और सितम ढाने वाली है।
अभी भीषण ठंड जारी रहेगी
मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में शीतलहर चलने से गलन बढ़ गई है जिससे लोगों की कंपकपी बंध रही है। आने वाले दिनों में सर्दी और प्रचंड होगी जिससे बचना बेहद जरूरी है। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को अधिकतम 18 और न्यूनतम 5 डिग्री पारा रहेगा। इसी तरह मंगल को 18 व 5 डिग्री, बुधवार को 17 व 7 डिग्री, बीस जनवरी गुरुवार को 20 व 8 डिग्री, 21 को 20 व 7 डिग्री, 22 को 18 व 4 डिग्री तथा 18 व 5 डिग्री रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अभी भीषण ठंड जारी रहेगी। घर के बाहर रहने वाले अलाव जलाकर ठंड से मुकाबला करते हुए देखे गए हैं।जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ठंड को देखते हुए यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड एवं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से संचालित जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक की कक्षाओं का शिक्षण कार्य 20 जनवरी तक स्थगित कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक कक्षा नौ से ऊपर की समस्त कक्षाएं यथावत संचालित होगी। साथ ही अवकाश के दिनों में प्रधानाचार्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।