
नीरज गुप्ता व साद रहमान।
14 जनवरी 24, मुरादाबाद। सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की मंडल कमेटी का गठन किया गया है। लखनऊ में कार्यक्रम में नोसगे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजर नीरज कुमार गुप्ता को मंडलाध्यक्ष और एड्म एंड ईव्स के चेयरमैन साद रहमान को मंडल कमेटी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नीरज गुप्ता को एसोसिएशन की कोर कमेटी में भी शामिल किया गया है। इस बीच नीरज गुप्ता ने कहा है कि किसी स्कूल प्रबंधन का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा तथा छात्रों की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा।
नीरज कोर कमेटी में भी शामिल
लखनऊ के होटल में हुए सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन के कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ सभी तरह की सुरक्षा प्रदान करने की संकल्पबद्धता जताई गई। प्रदेशाध्यक्ष श्याम पचोरी ने मुरादाबाद मंडल के लिए नोसगे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजर नीरज कुमार गुप्ता को मंडलाध्यक्ष बनाया गया। नीरज गुप्ता की कर्मठता को देखते हुए उन्हें कोर कमेटी में शामिल किया गया। इसके साथ ही एडम एंड ईव्स के चेयरमेन साद रहमान को मंडल उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष ने मनोनीत पदाधिकारियों से रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, बिजनौर जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में अपना मूल्य योगदान देते हुए उल्लेखनीय कार्य करेंगे। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही कमेटी का गठन भी करेंगे। नीरज कुमार को शिरडी साईं और पीएमएस के चेयरमैन मनोज आहूजा, आरएसडी के निदेशक डा. विनोद कुमार, डा. जी कुमार, केसीएम के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह, शिरडी साईं की नलिनी अरोरा,पीएमएस के प्रिंसिपल पी चैरिल मैथ्यूज, गांधीनगर की प्रिंसिपल शशि शर्मा ने बधाई दी है। इन लोगों ने कहा है कि साद रहमान सादे विचार और अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं तथा शिक्षा के प्रचार प्रसार में आगे रहते हैं।