07 जनवरी 24, मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के राज और एसएसपी हेमराज मीणा के कार्यकाल में गुंडागर्दी कतई नहीं चलेगी। हथियारों के बल पर गुंडागर्दी और दबंगई दिखाकर पत्रकार के मकान पर कब्जा करने की कोशिश दबंगों को महंगी साबित हुई। इस मामले में हथियारों के बल पर घरेलू सामान लूटने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसएसपी ने सीओ कटघर से मामले की जांच कराने के बाद एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे। शहर का यह चर्चित मामला वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा इकबाल का बताया जा रहा है।
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
थाना कटघर अंतर्गत ग्राम धीमरी में वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मुर्तजा इकबाल का पुराना मकान है। मुर्तजा इकबाल ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1990 से पहले धीमरीगाटा संख्या 159-160 की जमीन खरीदी थी। जिसके बाद भवन का निर्माण किया और किरायेदार रखने के साथ मकान में सरकारी योजना के तहत शैचालय भी बनवाया। यहां उनके नाम से दूरसंचार विभाग का टेलीफोन भी लगा था। वह लगातार हाउस टैक्स भी अदा कर रहे हैं। वर्ष 1990 में लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में उनकी भूमि को सही बताते हुए गाटा संख्या की पुष्टि भी की थी।इसके बावजूद 16 जुलाई 2023 में इंतजार हुसैन के परिवार हथियारों के साथ मकान पर मरम्मत कार्य करा रहे मुर्तजा इकबाल पर हमला बोल दिया। आरोप है कि शाहजहां बेगम के साथजहांगीर, सलीम, फहीम, बिलाल आदि ने मारपीट की और पत्रकार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में चौकी इंजार्ज ने सख्त कार्रवाई नहीं की थी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात करने पर एसएसपी हेमराज मीणा ने सीओ कटघर को जांच सौंपी थी। जांच में सीओ ने माना कि पत्रकार के मकान पर कब्जा करने के लिए सामान चोरी कर लिया गया और तोड़फोड़ की गई। एसएसपी के आदेश पर शनिवार को गटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसएसपी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस को दिए हैं। यूपी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई ने एसएसपी के कार्य की सराहना की है।