गंगा स्नान 23 : दिल्ली हाईवे पर 23 से 7 दिन बंद रहेगा ट्रैफिक, जानिये वैकल्पिक मार्ग
Ganga Snan 2023: Traffic on Delhi-Bareilly Highway will remain closed for 23 to 7 days, know the alternative route.

20 नवंबर 23, मुरादाबाद। वेस्ट यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। दरअसल, सड़क मार्ग से यात्रा करने से पहले जान लीजिये कि गंगा स्नान पर्व पर गढ़ मुक्तेश्वर में गंगा पर लगने वाले मेले के कारण पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन किया है। इस दौरान 23 नवंबर से सात दिनों तक हापुड़ में हाईवे पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है। इसलिए वैकल्पिक मार्गों को जानना आपके लिए जरूरी है।
मेरठ व दिल्ली जाने का रास्ता
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर के खादर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। हाईवे पर 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 29 नवंबर की रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पेरिफेरल रोड सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई होते हुए निकाला जाएगा। मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मवाना रोड, मीरापुर बैराज, बिजनौर, नगीना, धामपुर,कांठ होते हुए गंतव्य को जायेगा। इसी तरह मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात कांठ, धामपुर, नगीना, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा। मुरादाबाद व अमरोहा से जोया, नोगांवा सादात, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जायेगा। गजरौला से दिल्ली एवं गाजियाबाद के लिए मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना मेरठ स्होकर जाना होगा। मेरठ से बुलन्दशहर, सम्भल व रामपुर के लिए किठौर, मुदाफरा, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, गुलावठी नरौरा, बबराला, बहजोई होकर जाना होगा।
बुलंदशहर व बिजनौर वैकल्पिक मार्ग
इसी तरह दिल्ली, पंजाब, हरियाण, राजस्थान से मुरादाबाद व बरेली जाने वाले वाहनों को लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद, डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकदराबाद, बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते चलाया जाएगा। भारी वाहन डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनों को यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा। गाजियाबाद और हापुड़ से आने वाले वाहन भी बुलंदशहर वाले मार्ग से चलेंगे। अलीगढ़, बुलन्दशहर की ओर से आने वाला यातायात मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प से ततारपुर चौराहा, टियाला अंडर पास होते हुए गंतव्य को जायेंगे। मेरठ से बुलन्दशहर, अलीगढ़ की ओर जाने वाला यातायात मेरठ से आकर टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पम्प से गुलावठी की ओर अपने गंतव्य को जायेंगे।