20 नवंबर 23, मुरादाबाद। मकान के बंटवारे को लेकर युवक पर इतना खून सवार हुआ कि उसने अपने सगे पड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले युवक ने थाने जाकर स्वयं को पुलिस को हवाले भी कर दिया है। हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी भी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र करने के लिए फारेंसिक टीम को बुला लिया गया। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मां से भी किया था झगड़ा
थाना मुगलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत वारसी नगर गली नंबर तीन में परवेज और जमशेद रहते हैं। दोनों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। एक भाई भूतल पर एक भाई पहली मंजिल पर रहता है। दोनों की मां भी यहीं रहती हैं। बताया जाता है कि रविवार की रात बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। जमशेद ने अपनी मां के साथ भी बंटवारे को लेकर झगड़ा किया था। क्षेत्रवासी बताते हैं कि रात करीब साढ़े नौ बजे जमशेद ने परवेज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला होने पर परवेज घर के आंगन में गिर पड़ा और अत्याधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। इस बीच जमशेद ने थाने जाकर हत्या करने की बात कुबूल करते हुए सरेंडर कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि भाइयों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस बीच फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच करके साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करके हत्या के कारणों का पता चलाने की कोशिश की है।