17 नवंबर 23, मुरादाबाद। सोशल मीडिया पर दो बहनों से प्यार और फिर बलात्कार, गर्भपात और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दबाब बढ़ने पर पीएसी कर्मी ने युवती से कोर्ट मेरिंज कर ली, लेकिन अब दूसरी शादी रचाने की तैयारी कर रहा है। शिवसेना के साथ पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोपी पश्चिमी उप्र के बागपत जिले का रहने वाला है और पीड़िता दिल्ली में रहती है।
अब दूसरी शादी की तैयारी
शिवसेना के मंडल प्रमुख डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने एसएसपी से मिलकर अवगत कराया कि पीएसी 23 बटालियन में सिपाही सचिन कश्यप ने दिल्ली की युवती से इस्टाग्राम पर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। युवती की बहन के साथ भी बलात्कार का आरोप लगाया है। इस दौरान कहा गया है कि युवती की अश्लील वीडियो बना ली है और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता है। युवती ने इसकी शिकायत पीएसी कमांडेंट से की थी जिसपर सिपाही ने मामला दबाने के लिए पीड़िता से कोर्ट मेरिज कर ली। आरोप है कि सिपाही ने पत्नी के गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया। पीड़िता का कहना है कि बागपत के गूंगाखेड़ी निवासी सचिन अब 4 दिसंबर को दूसरा विवाह कर रहा है। पीड़िता ने विवाह रुकवाने तथा आरोपी पर केस दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है। शिवसेना ने एसएसपी को दिए पत्र में चेतावनी दी है कि शीघ्र ही सचिन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वहअंदोलन करेंगे।