
17 नवंबर 23, मुरादाबाद। शेर-ए-मुरादाबाद के नाम से मशहूर कद्दावर नेता हाजी इकराम कुरैशी कांग्रेस का प्रचार करने तेलंगाना जाएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हाजी इकराम कुरैशी को तेलंगाना की सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र का सहप्रभारी बनाया है। कांग्रेस के फैसले से हाजी इकराम के समर्थकों में खुशी का माहौल है।
जी-जान से लड़ाएंगे चुनाव : इकराम
कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को तेलंगाना विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी तैनात किए हैं। सूबे की 46 सीटों के लिए प्रभारी बनाने के आदेश में पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी को सिकंदराबाद की जिम्मेदारी दी गई है। हाजी इकराम कुरैशी ने हाईकमान के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा है कि पार्टी की जीत के लिए वह शीघ्र तेलंगाना जाएंगे। उन्होंने कहा है कि देश में कांग्रेस की आंधी चल रही है। तीन सूबों में हुए मतदान से साफ हो गया है कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बननी है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की नीतियों से अब जनता ऊब चुकी है। महंगाई और बेरोजगारी से गरीब और किसान परेशान है जिसने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया है कि विधानसभा चुनावों के बाद वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा।