26 अक्टूबर 23, मुरादाबाद। शहर के शोर और सड़कों पर जाम के झाम से दूर और महानगर की सीमा के नजदीक हरिद्वार हाईवे पर बच्चों के विवाह समेत पिकनिक के लिए एक शानदार होटल खुल गया है। द फोर्ट के नाम से खोले गए बैंक्वेट, होटल और रेस्टोरेंट में आप परिवार के साथ मनोरंजक समय भी व्यतीत कर सकते हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को द फोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया है।
शांत वातावरण में गुजारिये शाम
होटल के उद्घाटन समारोह में नगर विधायक रितेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू, भाजपा नेता दिनेश ठाकुर, रामवीर सिंह, केके मिश्रा समेत निर्यात व उद्योग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर स्वामी सुधांशु शर्मा व शिवानी शर्मा ने बताया कि होटल, रेस्टोरेंट व बैंक्वेट को शहर की चहल-पहल से दूर रखा गया है। हरिद्वार हाईवे पर कुचावली में बने होटल को किले की तरह बनाया गया है। इसकी साजसज्जा भी किले की भांति है। लजीज खानों के साथ मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है। टहलने के लिए लॉन और स्वीमिंग पूल की सुविधा भी उपलब्ध है। सुधांशु शंखधार ने बताया कि यहां पार्टी करके उसे यादगार बना सकते हैं। शहर में अभी तक इस तरह का होटल व बैंक्वेट उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा है कि इस सीजन में शादी के कई कार्यक्रम बुक हैं। इस मौके पर शहर के प्रमुख निर्यातक अनूप शंखधार व आशुतोष शंखधार के अलावा आर्यन शर्मा व अलख शर्मा भी मौजूद रहे।