अंतर्राष्ट्रीयअध्यात्मधर्म-कर्म

यूपी से बड़ी खबर : बरेली शरीफ के सकलेन मियां ने दुनिया को कहा अलविदा, हजारों मुरीद मौके पर

Big news from UP: Bareilly Sharif's Saqlain Mian bids goodbye to the world, thousands of fans present at the spot

20 अक्टूबर 23, बरेली। रुहानी दुनिया के नामचीन शाह शराफत मियाँ (रअ.) के सज्जादानशीन सकलेन मियाँ हुजूर जुमे की रात दुनिया-ए-फानी को रुखस्त कहकर मालिक-ए-हकीकी से जा मिले। सकलेन मियां के इंतकाल की खबर से उनके चाहने वाले गम में डूब हए हैं और अपने रहबर की एक झलक पाने के लिए दरगाह पर एकत्र होने लगे हैं। समाचार लिखे जाने तक तदफीन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

दीपमाला अस्पताल में ली आखिरी सांस

बताया जाता है कि खानकाह शराफतिया के सज्जादानशीन हुजूर सकलेन मियां को तबियत बिगड़ने पर दीपमाला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां रात करीब आठ बजे उन्होंने आखरी सांस ली। उनके इंतकाल की खबर तेजी से शहर के अलावा आसपास के इलाकों में फैल गई है। बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायू, मुरादाबाद, रामपुर समेतादेश के प्रमुख शहरों के साथ सकलेन मियां के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। दुनिया और दुनियावी चमक-धमक से दूर रहने वाले सकलेन मियां हमेशा खिदमते खल्क में जुटे रहे। गरीब बच्चियों की शादी कराने समेत तमाम तरह से मदद करते थे। उनके चाहने वाले भी खिदमते खल्क में सहयोग करते थे। परिवार के लोग बेहद गमजदा है इसलिए अभी सकलेन मियां को सुपुर्देखाक करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहां से रात क़रीब 9 बजे दरगाह शाह शराफ़त मियां स्थित आवास ले जाया गया है. अभी यह तय नहीं हुआ है कि सुपुर्द-ए-ख़ाक कब किए जाएंगे। दरगाह से जुड़े लोगों से बात करने की कोशिश की तो वो अभी बातचीत की स्थिति में नहीं हैं। सक़लैन मियां हुजू़र के मुरीदीन दुनियाभर में हैं बातचीत के बाद ही तय होगा कि तदफ़ीन कब की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button