
डीएम मानवेंद्र सिंह।
19 सितंबर 23, मुरादाबाद। जिलाधिकारी ने बढ़ती जन शिकायतों पर अंकुश लगाने और समस्या का पूर्ण समाधान करने के लिए नई पहल शरू की है। उन्होंने तहसील दिवस और थाना दिवस में आने वाली शिकायतों को आपसी समझौते के आधार पर निपटाने की योजना बना है। इसमें खासतौर पर पुलिस संबंधी शिकायतों को दोनों पक्षों में समझौता करके निपटाने की प्लानिंग की गई है। तहसील दिवस में आने वाली ऐसी शिकायतों को तत्काल थानों को भेजा जाएगा जिससे समाधान दिवस में दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
तहसील में आई शिकायतें भेजी जाएंगी थाने
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराने की योजना को अमलीजामा पहनाया है। गौरतलब है कि प्रदेश में जनशिकायतों के निस्तारण के लिए संपूर्ण थाना समाधान दिवस तथा संपूर्ण तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। थाना समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या कम रहती है, जबकि तहसील समाधान दिवस में भारी संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचते हैं। तहसील दिवस में पुलिस विभाग के साथ ही राजस्व और अन्य विभागों की शिकायतें होती हैं। ऐसे में तहसील समाधान दिवस में पुलिस विभाग से संबंधित आने वाली शिकायतो का निस्तारण कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह गंभीर हैं।उन्होंने कहा है कि जनपद की सभी तहसीलों से एक सप्ताह पूर्व शिकायतों को थाने में भेज दिया जाएगा और उन शिकायतों थाना स्तर से दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया जाएगा। डीएम का मानना है कि इससे स्थायी समाधान हो सकेगा और थाना और तहसील समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों की संख्या में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि सभी तहसील और थानों को इस तरह की हिदायत दी गई है।