
फरार होने वाले कैदी।
19 सितंबर 2, झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से बड़ी खबर आयी है। तीन शातिर चोर पुलिस वैन का ताला तोड़कर रेलवे स्टेशन से फरार हो गए। कैदियों के पुलिस को चकमा देकर भागने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इसे सुरक्षा में लगाए गए 12 सिपाहियों की लापरवाही मानते हुए विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें गठित करके फरार होने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश के थे सभी चोर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी शैलेन्द्र, सागर निवासी गया प्रसाद और बिजेंद्र को जीआरपी ने कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन तथा टेÑनों से मोबाइल और सूटकेस चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। अदालत ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। मंगलवार को तीनों कैदियों की रेलवे कोर्ट में पेशी थी। जिला कारागार से वैन से पांच कैदियों को रेलवे कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। बताते हैं कि तीनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मी वैन में बिठाकर दरवाजा लॉक करके चले गए। इस बीच तीनों कैदी वैन के दरवाजे का ताला तोड़कर फरार हो गए। पुलिस कर्मी जब लौटे तो कैदियों के वैन से गायब होने पर परेशान हो गए, तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रसासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी राजेश एस रेलवे कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने पुलिस टीमों को कैदियो की तलाश में लगाया है। एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। पुलिस फरार कैदियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।