उत्तर प्रदेशबिज़नेसमुरादाबाद

आजम के समधी पर छापा : मुरादाबाद में निर्यात फैक्ट्री पर जीएसटी का सर्वे

Raid on Azam's Samadhi: GST department's survey on export factory in Moradabad

18 सितंबर 23, मुरादाबाद। सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बाद अब उनकी निर्यातक समधी की फैक्ट्री पर वाणिज्य कर विभाग ने छापा मारा है। याद रहे कि आजम खां और उनके करीबियों पर बीते दिनों आायकर विभाग ने छापेमारी की थी। जौहर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों के करीब 30 ठिकानों पर हुई छापेमारी तीन दिन चली थी। जनता जीएसटी की चेकिंग को भी आजम खां से जोड़कर देख रही है, हालांकि समधी ने इसे रुटीन चेकिंग बताया है।

चार टीमें कर रही हैं जांच 

सोमवार दोपहर में वाणिज्य कर विभाग की टीम चार वाहनों से आजम खां के समधी रिजवान खां की रामपुर रोड पर भैंसिया गांव में स्थित फैक्ट्री पर पहुंची। रिजवान खां की फर्म यूनिवर्सल आर्क इंटरप्राइजेज के नाम से है। बताते हैं कि जीएसटी की एक टीम ने रिजवान खां के आवास पर भी चेकिंग की है। जीएसटी विभाग की छापेमारी टीम ने जांच के संबंध में कुछ नहीं बताया है। इसके विपरीत रिजवान खां ने मीडिया से कहा है कि यह सामान्य चेकिंग है और इसे आजम खां से जोड़कर देखना उचित नहीं है। उल्लेखनीय है कि आाजम खां सूबे की सरकार के निशाने पर हंैं। उनपर मुर्गी चोरी, शराब की दुकान में लूटपाट जैसे करीब 90 केस दर्ज हैं। वह कई महीने जेल में भी रहकर आए हैं और पिछले दिन उनके घर समेत आफिस और जौहर ट्रस्ट से जुड़े लोगों पर छापेमारी की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button