उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मपर्व-त्योहारमुरादाबाद

जश्ने ईद मिलादुन्नबी : दुल्हन की तरह सजाया जाएगा शहर, घरों पर लहराएंगे इस्लामी झंडे

Jashne Eid Miladunnabi: The city will be decorated like a bride, Islamic flags will be hoisted on houses

27 अगस्त 23, मुरादाबाद। इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देने, दुनिया को जीना सिखाने वाले, महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिलाने वाले, अमन, शांति, शिक्षा और तरक्की का संदेश देने वाले पैगंबरों के सरदार हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहु अलैह वसल्लम की आमद का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। गुलामान-ए-ताजदार-ए-मदीना कमेटी ने तैयारी के लिए बैठक की जिसमें शहर को सजाने और घरों पर इस्लामी झंडे लगाने का फैसला लिया गया।

मुरादाबाद सांसद डॉ. हसन के कार्यालय पर बैठक में शामिल कमेटी सदस्य।

अदब के साथ पैदल चलें जुलूस में

सांसद डॉ. एसटी हसन के कैंप शिविर कार्यालय पर शनिवार रात कमेटी की बैठक में विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि रसूले करीम ने अमन और शांति का पैगाम दिया है, आप ने किसी को तकलीफ नहीं देने की हिदायत भी की है। इसलिए हमें जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मिलजुल कर प्यार और मोहब्बत के साथ मनाना है। मुसलमानों को चाहिये कि लंगर को अदब के साथ बांटें और और भी ऐसा कृत्य नहीं करें जिससे किसी को तकलीफ हो। इस मौके पर पूर्व पार्षद सलीम वारसी ने कहा कि खुशी की बात है कि शहर में सभी लोग अमन-ओ-अमान चाहते हैं।जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस और जलसे में सभी वर्गों और धर्मों के लोग शामिल होते हैं जिससे आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। तय किया गया कि कमेटी जीआईसी चौराहा से पान दरीबा तक सजावट कराएगी। जीआईसी चौक पर होने वाले जलसे में जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी रहती है। जनता से अपील की हर घर पर इस्लामी झंडा लगाए और सजावट करें। वक्ताओं ने कहा कि जुलूस में बेहद अदब के साथ पैदल चलें और सलातो-सलाम पेश करते रहें। बैठक में विधायक नासिर कुरैशी, शुएब हसन पाशा, सपा महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, पूर्व पार्षद असद कमाल, सरवर मिर्जा, असलम उर्फ शानू, रईस खां, सैयद आरिज, नदीम खां साजिद वारसी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button