
27 अगस्त 23, मुरादाबाद। इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देने, दुनिया को जीना सिखाने वाले, महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिलाने वाले, अमन, शांति, शिक्षा और तरक्की का संदेश देने वाले पैगंबरों के सरदार हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहु अलैह वसल्लम की आमद का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। गुलामान-ए-ताजदार-ए-मदीना कमेटी ने तैयारी के लिए बैठक की जिसमें शहर को सजाने और घरों पर इस्लामी झंडे लगाने का फैसला लिया गया।

अदब के साथ पैदल चलें जुलूस में
सांसद डॉ. एसटी हसन के कैंप शिविर कार्यालय पर शनिवार रात कमेटी की बैठक में विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि रसूले करीम ने अमन और शांति का पैगाम दिया है, आप ने किसी को तकलीफ नहीं देने की हिदायत भी की है। इसलिए हमें जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मिलजुल कर प्यार और मोहब्बत के साथ मनाना है। मुसलमानों को चाहिये कि लंगर को अदब के साथ बांटें और और भी ऐसा कृत्य नहीं करें जिससे किसी को तकलीफ हो। इस मौके पर पूर्व पार्षद सलीम वारसी ने कहा कि खुशी की बात है कि शहर में सभी लोग अमन-ओ-अमान चाहते हैं।जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस और जलसे में सभी वर्गों और धर्मों के लोग शामिल होते हैं जिससे आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। तय किया गया कि कमेटी जीआईसी चौराहा से पान दरीबा तक सजावट कराएगी। जीआईसी चौक पर होने वाले जलसे में जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी रहती है। जनता से अपील की हर घर पर इस्लामी झंडा लगाए और सजावट करें। वक्ताओं ने कहा कि जुलूस में बेहद अदब के साथ पैदल चलें और सलातो-सलाम पेश करते रहें। बैठक में विधायक नासिर कुरैशी, शुएब हसन पाशा, सपा महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी, पूर्व पार्षद असद कमाल, सरवर मिर्जा, असलम उर्फ शानू, रईस खां, सैयद आरिज, नदीम खां साजिद वारसी आदि शामिल रहे।