
हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर पेश करने के लिए चादर सौंपते अखिलेश यादव।
23 अगस्त 23, मुरादाबाद। मोहब्बत का पैगाम देने वाली विश्व प्रसिद्ध सरकार वारिस पाक (अअजि) की दरगाह पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की जानिब से चादरपोशी की जाएगी। अखिलेश यादव ने सांसद डॉ. एसटी हसन, सपा के कद्दावर नेता आजम खां के पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां के साथ सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव कय्यूम प्रधान व बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान को चादर सौंपते हुए दरगाह पर अदब के साथ चादरपोशी करने के साथ सूबे में अमन-ओ-अमान की दुआ करने का आग्रह भी किया है।
मेला कार्तिक में हाजिरी का किया वादा
कय्यूम प्रधान ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सभी नेताओं को अपने कार्यालय पर बुलाया था। उन्होंने खासतौर पर जर्द रंग की चादर तैयार करा रखी थी जिसे सभी नेताओं को सौंपा गया है। इस मौके पर मुरादाबाद सांसद एसटी हसन, अब्दुल्लाह आजम खान, विधायक अताउर्रहमान के साथ कय्यूम प्रधान भी मौजूद रहे। याद रहे कि कय्यूम प्रधान देवा शरीफ के नजदीक के रहने वाले हैं और सरकार वारिस के बेहद चाहने वाले भी हैं। कय्यूम प्रधान ने बताया कि अखिलेश यादव ने अक्टूबर की आखिरी तिथि में होने वाले यूपी के सबसे बड़े मेले मेला कार्तिक में दरगाह पर हाजिर होने का वादा भी किया है। कय्यूम प्रधान ने बताया कि बुधवार को चादर पेश कर दी गई और मुल्क व उत्तर प्रदेश की तरक्की, अमन, शांति की दुआ की गई है।