उत्तर प्रदेशमुरादाबादराष्ट्रीय

हर घर तिरंगा महोत्सव : घर बैठे डाकघर से केवल 25 रुपये में मंगा सकते हैं राष्ट्रीय ध्वज

Har Ghar Tiranga Mahotsav: National flag can be ordered from the post office sitting at home for only Rs 25

11 अगस्त 23, मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हर दिल तिरंगा, हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा, हर संकल्प तिरंगा अभियान के लिए डाक विभाग ने तिरंगा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान के लिए डाकघर से केवल 25 रुपये में तिरंगा लिया जा सकता है। इसके अलावा आनलाइन भुगतान करके आर्डर करने पर तिरंगा डाकिया आपके घर आएगा तथा क्षेत्र के पोस्टमैन से संपर्क करके भी आप तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं।

मुरादाबाद से तिरंगा रैली निकालते डाक अधिकारी व कर्मचारी।

थोक में भी उपलब्ध है ध्वज

स्वतंत्रता दिवस पर 13 से 15 अगस्त तक अपने घर, संस्थान, दुकान आदि पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने का अभियान चलाया जा रहा है। डाक विभाग अहम भूमिका निभाते हुए पिछले वर्ष की तरह प्रत्येक शहरी अथवा ग्रामीण डाकघर में मात्र 25 रुपये पर तिरंगा उपलब्ध करा रहा है। इसके साथ पोस्टमैन व दीगर कर्मतारी से संपर्क करके तिरंगा मंगा सकते हैं और आनलाइन भुगतान करने पर भी डाक विभाग घर पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करा रहा है। प्रधान डाकघर में अधिक मात्रा में राष्ट्रीय ध्वज लेने की व्यवस्था भी की गई है। प्रशासन द्वारा अपने अधीनस्थ सभी विभागों को डाक विभाग से भी राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त करने हेतु कहा गया है वही केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा भी पत्राचार हो रहा है। राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा महोत्सव से जुड़ने की अपील भी की गई है। इसके लिए डाक अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को मुख्य डाकघर से हर घर तिरंगा रैली निकाली। रैली में वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर, पोस्टमास्टर सीनियर कृष्ण चंद्र, पोस्टर मास्टर अरुण शंखधर, शिव अवतार सक्सेना, रवि राज, उपेंद्र सिंह, वरुण सिंह, मनु विश्नोई, विन्शु वर्णवाल, राजेश आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button