29 जुलाई 23, मुरादाबाद। अमरोहा जिले के थाना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा में ताजिया 33 हजार केवी की लाइन से छूने के कारण कतरीब पचास लोग झुलस गए हैं। हादसे में एक तेरह वर्षीय बालक की मौत हो गई है तथा पचास अकीदतमंद झुलस गए हैं। हादसे से पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा सम्भल के हजरत नगर गढ़ी में अलम रेलवे की लाइन से छूने के कारण चार अकीदतमंद झुलस गए हैं।
सम्भल में अलम जुलूस में हादसा
शनिवार दोपहर करीब तीन बजे पतेई खालसा गांव के अकीदतमंद ताजिया लेकर पड़ोसी गांव नीलीखेड़ी स्थित कर्बला में जा रहे थे। ताजिए की ऊंचाई करीब 30 फीट बताई जा रही है। गांव से निकलते ही ताजिया हाईटेंशन बिजली लाइन से छू गया और करंट फैलने से ताजिये में आग लग गई। खबरों में कहा गया है कि ताजिया निकालने वालों में करीब डेढ़ सौ लोग शाीिमल थे। करंट की चपेट में आकर करीब 50 लोग झुलसे हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में पतेई खालसा के उवैस 13 पुत्र ताहिर की मौत हो गई है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। जानकार बताते हैं कि कम झुलसे लोगों ने आसपास के चिकित्सकों से उपचार करा लिया है। अस्पताल में करीब बीस लोगों को भर्ती किया गया है। इसकोे अलावा सम्भल में अलम के जुलूस के दौरान हादसा हुआ। रेलवे क्रासिंग पार करते समय अलम विद्युत लाइन से चकराने के कारण चार लोग झुलस गए।