28 जुलाई 23, मुरादाबाद। अनारकली से बेपनाह मुहब्बत करने वाले सलीम की तरह नहीं निकला मुरादाबाद का सलीम। चार साल के प्यार के बाद भी महबूबा को नहीं अपनाने वाले सलीम की बेवफाई पर युवती ने दुस्साहिक कदम उठा लिया। प्रेम की मंजिल को हासिल करने में नाकाम रहने पर युवती ने पुल पर चढ़कर रामगंगा नदी में छलांग लगा दी। रामगंगा नदी किनारे मौजूद दो युवकों ने युवती को बचा लिया गया है, हालांकि हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चार से चल रहा प्रेम प्रसंग
शहर के थाना कटघर क्षेत्र के रामपुर मार्ग स्थित रामगंगा पुल से लड़की के नदी में छलांग लगाने से हड़कंप मच गया। सूरज नगर का रहने वाले तैराक युवक ने युवती को छलांग लगाते देखा तो वह उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। लड़की ने बचने के लिए तैराक को पकड़ा तो उसे सांस लेने में परेशानी हुई और उसकी भी हालत बिगड़ गई। युवती को बचाने के लिए इसी वक्त एक और तैराक भी पानी में कूद पड़ा। दोनों युवक पानी में जान बचने के लिए हाथ-पैर मारती और बचाओ-बचाओ चीखती लड़की के पास पहुंचे। तैराकों ने लड़की को पकड़ा और खींचकर बाहर लेकर आए। बहरहाल, लड़की को सूरज नगर, पंचमुखी हनुमान मूर्ति के पास निकाला गया। बताते हैं कि युवती के पेट में पानी भरने से हालत बिगड़ गई थी। लड़की के साथ तैराक युवक की हालत भी खराब हो गई थी। युवती को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर मार्ग स्थित गांव की रहने वाली युवती का कहना है कि उसका सलीम से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। अब सलीम उससे बात नहीं करता है इसलिए उसने अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए रामगंगा में छलांग लगाई थी। युवती का आरोप है कि सलीम ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए हैं।