14 जुलाई 23, मुरादाबाद। महाशिवरात्रि पर्व और सावन के दूसरे सोमवार को होने वाले जलाभिषेक के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार और सोमवार को महानगर के पंच किमी परिधि तक के इंटर कालेज में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके अलावा हरिद्वार और दिल्ली हाईवे को सेक्टर में विभाजित करके सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
हाईवे पर सफाई व्यवस्था मजबूत
गौरतलब है कि इस वर्ष सावन का महीना 59 दिन का है। सावन में महाशिवरात्रि पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। सावन का दूसरा सोमवार और महाशिवरात्रि नजदीक होने के कारण शिवभक्तों की संख्या अधिक होने का अनुमान है। शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महानगर के इंटर कालेजों में शनिवार और सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। रामपुर मार्ग, दिल्ली मार्ग और कांठ मार्ग पर महानगर की सीमा से पांच किमी आगे के इंटर कालेजों में भी शनिवार व सोमवार को अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईवे व हरिद्वार हाईवे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दोनों हाईवे को सेक्टर में बांटकर सुरक्षा कराने के साथ सफाई और पथ प्रकाश वगैरह की भी व्यवस्था की गई है। शिवभक्तों के लिए बनाए गए सेवा शिविर में भी व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।