उत्तर प्रदेशमुरादाबादस्मार्ट सिटी मुरादाबाद

सिटी डेवलपमेंट प्लान 2051 पर मंथन : जाम के झाम से निजात दिलाने को बनाई जाएंगी कई पार्किंग

Brainstorming on City Development Plan 2051: Many parking lots will be made to get rid of jam

07 जून 23, मुरादाबाद। विश्व विख्यात पीतल नगरी को जाम के झाम से निजात देने की कवायद शुरु हो गई हैे। यही नहीं शहर के सुनियोजित विकास और सौंदयीकरण पर भी मंथन ेशुरू कर दिया गया है। इसकी पहल की है मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने जिसमें सहभागी रहेंगे नगर निगम, लोकनिर्माण विेभाग और प्रशासनिक अधिकारी। वर्ष 2051 के लिए बनाए जा रहे सिटी डेवलपमेंट प्लान में सबसे अधिक जोर यातायात व्यवस्था सुचारू करने पर दिया जा रहा है। जाम के झाम से बचाने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों और भीड़ वाले क्षेत्रों में पार्किंग बनाने की तैयारी है।

उपाध्यक्ष शैलेश कुमार

अनेक विभाग कर रहे हैं मंथन

शहर के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए हुई बैेठक में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व मुविप्रा के अधिकारियों ने बैठक की। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि सिटी डेवलपमेंट प्लान पर रूपरेखा तैयार की जा रही हैे। शहर के सुनियोजित विकास के लिए क्या बदलाव किए जा सकते हैं इस बिंदु पर विस्तार से चर्चा हुईे। सभी विभागों ने सुझाव भी दिए हैें। नगर निगम के आला अधिकारियों ने भी सिटी डेवलपमेंट प्लान पर अपने सुझाव दिए ,तो वही लोक निर्माण विभाग, ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी, एवं अन्य विभागों से आए अधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे। उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा की आने वाले दिनों में हमारा जनपद कैसा होगा इस बिंदु पर लगातार चर्चा की जा रही है। सुझाव मांगे जा रहे हैं, और प्लान तैयार किया जा रहा है। सिटी डेवलपमेंट प्लान पर काम होने की दशा में मुरादाबाद में जाम में झाम की समस्या से निजात मिलेगी। मुरादाबाद में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी साथ ही हाइटेक सिटी बनाने के लिए यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। इसी योजना पर रणनीति तैयार की जा रही हे। योजना तैयार होने पर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button