अपराधउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

अंतरजनपदीय पशु चोर दबोचे : कासगंज का गैंग मुरादाबाद में कर रहा था पशुओं की चोरी, तीन गिरफ्तार, तीन फरार

Interstate cattle thieves caught: Kasganj's gang was stealing cattle in Moradabad, three arrested, three absconding

07 जून 23, मुरादाबाद। जिले में बढ़ती पशु चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कासगंज के तीन पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। अंतर्जनपदीय पशु चोर गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि तीन साथी भागने में सफल हो गए। जिले के थाना मैनोठेर की पुलिस ने इनके पास से छह पशु समेत वाहन और हथियार भी बरामद किए हैं।

मुरादाबाद में पशु चोरी में गिरफ्तार गैंग का खुलासा करते एसपी देहात संदीप मीणा।

अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस

थाना मैनाठेर पुलिस को सफलता बाथ लगी है। पुुलिस ने कासगंज जनपद के गांव नदरई के रहने वाले शरीफ पुत्र उस्मान, आरिफ पुत्र शब्बीर, फुरकान पुत्र रत्ती को गिरफ्तार किया है। इसके पास से छह पशु जिसमें तीन भैंसें व तीन कटरे शामिल हैं। इसके अलावा महिंद्रा पिकअप गाड़ी, एक कार, एक तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद किए हैं। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने रिजर्व पुलिस लाइंस में मीडिया के सामने अंतरजनपदीय पशु चोर गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह पशु चोरी करके बाजार तथा मीट फैक्ट्री में बेच देते थे और आपस में पैसे बांट लेते हैं। आज भी वह पूर्व में चोरी किए गए पशुओं की सप्लाई करने के लिए पिकअप गाड़ी और कार से जा रहे थे इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।एसपी ग्रामीण के मुताबिक रिजवान पुत्र मुनव्वर निवासी अल्लाहपुर भीकन, मोहसिन पुत्र यूसुफ निवासी अल्लाहपुर भीकन व मोहब्बत अली पुेत्र जाकिर अली निवासी डींगरपुर थाना मैनोठेर मौके से ेभाग निकले हैें। तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। उन्होंने बताया कि गिरेफ्तार बदमाशों का अपराधिक रिकार्ड एकत्र किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button