
07 जून, मुरादाबाद। मुविप्रा की निगाह में चढ़ी ताजपुर की आबादी में बगैर नक्शा स्वीकृत कराए कराए जा रहे निर्माण पर फिर बुलडोजर चलाया गया है। ताजपुर में अक्सर बुलडोजर की कार्रवाई होती है, इस मर्तबा काफी दिन बाद बुलडोजर की दहाड़ फिर सुनाई दी है। खबर मिली है कि यहां अवैध तरीके से बाऊंड्री निर्माण करके प्लाटिंग की जा रही थी। मुविप्रा के अधिकारियों ने कहा है कि अवैेध तरीके से निर्माण कतई नहीं होने दिया जाएगा।
कई थानों की पुलिस रही मौजूद
शहर की जामा मस्जिद से आगे पुल पार करके बसाए जा रहे ताजपुर माफी में असंवैधानिक तरीके से प्लाटिंग की जा रही है और बिल्डिंग का निर्माण भी किया जा रहा है। सूचना मिलने पर एमडीए अधिकारी मंगलवार को बुलडोजर लेकर पहुंचे और मुख्य मार्ग के अंदरूनी भूखंड पर की गई चाहरदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान थाना भोजपुर के अलावा कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही। गौरतलब है कि मुविप्रा ताजपुर में एक बैंक्वेट हाल को सील करने के अलावा अनेक अवैध रूप से बनाए गए भवनों पर बुल्डोजर चला चुका है। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता अमित कादयान ने बताया कि भोजपुर थाना इलाके में एमडीए के साथ कई थानों की फोर्स को लेकर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गेई है। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन के द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। अवैध निर्माण करने वालों पर प्रशासन की ओर से लगातार एक्शन जारी रहेगा।