
07 जून 23, मुरादाबाद। राजनीति में साम-दाम-दंड-भेद सब जायज है मगर अब सियायत में शरारत भी खूब होने लगी है। पीतल नगरी में मंगलवार को नया मुरादाबाद में बनाए गए समाजवादी आवास के उद्घाटन के मौके पर लगाया गया अखिलेश यादव का शिलापट के प्लेटफार्म को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिलने पर सपाई मौके पर पहुंच गए। सपाइयों ने अधिकारियों को घटना से अवगत कराने के साथ शिलापट को फिर लगा दिया है।


सपा हाईकमान को भी कराया अवगत
गौरतलब है कि दो मई 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी आवास का उद्घाटन किया था। इस मौके पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शिलापट लगाया गया था। सपा महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी ने बताया कि उन्हें नया मुरादाबाद के सेक्टर 15 ए में अखिलेश यादव का शिलापट क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने सपाइयों को इसकी जानकारी दी और सभी के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शिलापट को सुरक्षित था, लेकिन प्लेटफार्म को ध्वस्त कर दिया गया था। इस दौरान पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी, राजकुमार प्रजापति, सलीम वारसी, शुएब हसन पाशा, जुबेर असद, लालू परवेज, कमरुज्जमा सैफी, अमित शर्मा, दाऊद अंसारी, फहीम सैफी, शमशाद आदि पहुंच गए थे।सपाइयों ने अफसरों को फोन द्वारा जानकारी दी गई। इसके बाद शिलापट को फिर स्थापित करा दिया गया है। सपाइयों का कहना है कि यह शरारती तत्वों का कार्ये हो सकता है। जांच होने पर स्थिति साफ हो जाएगी। सपा ने हाईकमान को भी घटना से अवगत कराया है।