उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

रंग सियासत के : निकाय चुनाव के नतीजों के बाद याद आए आजम खां, कमिश्नर से मिलेंगे सपाई

Rang Siasat Ke: Azam Khan remembered after the results of civic elections, SP will meet the commissioner

26 मई 23, मुरादाबाद। निकाय चुनाव के नतीजों को देखते हुए सपा को एकबार फिर मुसलमान याद आने लगे हैं। बीते दिन हार की समीक्षा करने के बाद अब सपा ने आजम खां का मुद्दा उठाने का फैसला लिया है। इसके लिए बकायदा सांसदों और विधायकों की एक कमेटी गठित की है जो शनिवार को मंडलायुक्त आन्नजेय कुमार से मुलाकात करेगा। माना जा रहा है कि शिष्टमंडल मंडलायुक्त से रामपुर प्रशासन की शिकायत करेगा। याद रहे कि पिछले दिनों ही आजम खां को हेट स्पीच मामले में अदालत ने बरी किया है।

आजम की लड़ाई तेज करेगी सपा 

सपा के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आजम खां, उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम व परिवार की पैरवी के लिए तीन सांसद और ग्यारह विधायकों की कमेटी गठित की है जिसमें सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, डॉ. एसटी हसन व राज्यसभा सदस्य जावेद अली खां के साथ विधायक महबूबव अली, इकबाल महमूद, पिंकी यादव, जावेद आब्दी, कमाल अख्तर, नवाबजान, फहीम इरफान, हाजी नासिर कुरैशी, नसीर अहमद खां, जिया उर्ररहमान, राम खिलाड़ी यादव, पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी, शाहनवाज खां, मस्तराम, जिलाध्यक्ष डीपी यादव, जयवीर यादव, इकबाल अंसारी व शाने अली शानू को शामिल किया गया है। नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि सपा की टीम कमिशनर एके सिंह से मुलाकात करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button