
16 मई 23, मुरादाबाद। तीन वर्ष कोविड-19 का कहर और फिर आपसी खींचतान का शिकार हुई जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का इस वर्ष आयोजन किया जाएगा। 27 मई से शुरू होने वाली प्रदर्शनी में झूले और खेल तमाशे के साथ स्टार लाइट का आयोजन भी कराने की तैयारी है। डीएम से प्रदर्शनी समिति के साथ बैठक करके सदस्यों के सुझाव लिए हैं। प्रशासन ने प्रदर्शनी को भव्य और मनोरंजक बनाने की तैयारी तेज कर दी है।
कराया जाएगा आल इंडिया मुशायरा
जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी समिति की बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चार वर्ष के बाद जिला कृषि एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन 27 मई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आल इंडिया मुशायरा, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, मुकाबला ए कव्वाली, शाम ए गजल, मैजिक शो, बच्चों द्वारा गीत गजल एवं नृत्य पर आधारित कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदर्शनी में किसानों की जागरूरता के लिए किसान गोष्ठी होगी और पर्यावरण सम्मेलन भी कराया जाएगा।
एक शाम मां के नाम कराने के साथ मुंबई से स्टार कलाकारों की बुलाने पर भी चर्चा की गई। प्रदर्शनी संयोजक एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि जो सुझाव आए हैं उन पर विचार किया जाएगा। प्रदर्शनी को इस बार भव्य रूप दिए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह, जिला कृषि अधिकारी एवं सचिव प्रदर्शनी ऋतुषा तिवारी, प्रभारी प्रदर्शनी राहुल शर्मा, देव कुमार, सुशील शर्मा, गोपी कृष्ण अरविंद कुमार वर्मा, नवेद सिद्दीकी ,डॉ विनोद कुमार, रितु छाबड़ा, पंकज दर्पण, जिया जमीर, परवेज नाजिम, काशिफ खान, डॉ विशेष गुप्ता, डॉ प्रदीप शर्मा, संजीव आकांक्षी, डॉ. जी. कुमार, डॉ. मक्खन मुरादाबादी, कृष्ण कुमार नाज आदि शामिल रहे।