14 मई 23, मुरादाबाद। शहर के थाना मझोला के क्षेत्र की पॉशा कालोनी बुद्धिविहार में फर्म कर्मी प्रेम शर्मा को गोली से उड़ाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल, तमंचा और बाइक बरामद कर ली है। हत्या के पीछे कैमरा किराये पर देने के बाद पैसे के लेनदेन का विवाद बताया गया है।
एसओजी व क्राइम ब्रांच को लगाया
एसएसपी हेमराज मीणा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने पत्रकारों के सामने हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी विशाल उर्फ बाबा और विकास को मझोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
दोनों हत्यारोपियों की तलाश में जिले की एसओजी टीम के साथ क्राइम ब्रांच यूनिट और सर्विलांस टीम को लगाया गया था।सर्विलांस टीम को इनकी पूरी लोकेशन ट्रेस होने के बाद सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर के निर्देशन में एक टीम नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थी। पुलिस ने घेराव करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया पकड़े गए हत्यारोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल 32 वोर का पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस के साथ एक बाइक भी बरामद की गई है।
एसएसपी ने बताया पिछले दिनों डीएसएलआर कैमरे के किराए को लेकर हत्यारोपियों का प्रेम शर्मा के दोस्तों से झगड़ा हुआ था। इसी बात की रंजिश दोनो ने रखते हुए प्रेम शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल इंस्पेक्टर जयदेव सहित सभी पुलिस कर्मियों के कार्यो की प्रशंसा की है।