12 मई 23, झाँसी। सत्ता की हनक और जनप्रतिनिधि बनने की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। सपा नेता और पूर्व सांसद पर साथियों के साथ जबरन मकान पर कब्जा करने का आरोप लगा है। मकान कब्जाने के लिए फर्जी तरीके से प्रपत्र तैयार करने का भी आरोप है। फिलहाल पुलिस ने सपा नेता एवं पूर्व सांसद डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में मकान पर कब्जा करने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गर्माने लगी क्षेत्र की सियासत
मसीहागंज निवासी सुदेश बेरी पत्नी रविन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह ने शिशुपाल सिंह, आशाराम सहित कुछ लोगों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनका मकान हड़प लिया। पुलिस से शिकायत की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। महिला की तहरीर पर सीपरी बाजार पुलिस ने पूर्व सांसद सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 420, 406, 467, 468, 471, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक मामले की विवेचना कराई जा रही है। उन्होंने कहा है कि प्रपत्रों की जांच कराने के साथ कुछ लोगों से पूछताछ की जानी है जिसके बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। सपा के पूर्व सांसद पर मकान कब्जाने की रिपोर्ट दर्ज होने पर इलाके में सियासत गर्माने लगी है। क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।