13 मई 23, मुरादाबाद। यूपी नगर निकाय चुनाव की गिनती शनिवार को शाुरू हो गई। नगर में मेयर सीट के लिए 13 उम्मीदवारों के भाग्य भी खुलकर सामने आगे लगा है। मतगणना के पहले चरण से भाजपा ने बढ़त बना ली है। शुरुआती तीन चक्रों की गिनती में जो नतीजे सामने आए हैं उससे साफ होता है कि हाथ को बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट गए हैं, लेकिन बसपा, सपा और एआईएमआईएम प्रत्याशियों में भी वोटों का बंटवारा हुआ है। इसलिए ही भाजपा प्रत्याशाी विनोद अग्रवाल लगातार आगे चल रहे हैं। याद रहे कि मेयर के मतों की गिनती के लिए 22 राउंड गिनती होनी है।
भाजपा की बढ़त लगातार बरकरार
मतगणना के पहले और दूसरे चक्र में आप के चंदन भट्ट को 362 व 336, एआईएमआईएम के मुस्तुजाब अहमद को 395 व 589, बसपा के मोहम्मद यामीन को 2186 व 1735, कांग्रेस के हाजी रिजवान कुरैशी को 3628 व 4267, भाजपा के विनोद अग्रवाल को 8768 व 8835, सपा के सैयद रईस उद्दीन को 623 व 993 वोट हासिल हुए हैं। इसके अलावा निर्दलीय अनवर को 216 व 161, जूही शबनम को 82 व 56, नितिन वर्मा को 38 व 47, मासुमा निजाम को 78 व 120, मुदस्सिर इस्लाम को 30 व 26, शहीद हुसैन को 165 व 132 वोट मिले हैं। पहले दो चरणों में 33866 वोटों की गिनती हो गई है।
पांचवे चक्र तक भाजपा आगे
मतगणना के तीसरे चक्र में आप के चंदन भट्ट को 204, एआईएमआईएम के मुस्तुजाब अहमद को 244, बसपा के मोहम्मद यामीन को 2017, कांग्रेस के हाजी रिजवान कुरैशी को 3309, भाजपा के विनोद अग्रवाल को 9285, सपा के सैयद रईस उद्दीन को 659 वोट हासिल हुए हैं। चौथे चक्र में आप के चंदन भट्ट को 408, एआईएमआईएम के मुस्तुजाब अहमद को 297, बसपा के मोहम्मद यामीन को 1815, कांग्रेस के हाजी रिजवान कुरैशी को 3594, भाजपा के विनोद अग्रवाल को 8614, सपा के सैयद रईस उद्दीन को 707 वोट हासिल हुए हैं। मतगणना के पांचवे चक्र में आप के चंदन भट्ट को 212, एआईएमआईएम के मुस्तुजाब अहमद को 248, बसपा के मोहम्मद यामीन को 1342, कांग्रेस के हाजी रिजवान कुरैशी को 3051, भाजपा के विनोद अग्रवाल को 7635, सपा के सैयद रईस उद्दीन को 697 वोट हासिल हुए हैं।