05 मई 23, मुरादाबाद। नेपाल से नशे का सामान लेकर पंजाब जा रहे बिहार के दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार दंपती नेपाल से चरस लाकर मुरादाबाद के साथ दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में सप्लाई करते थे। एसटीएफ ने दंपती के पास से छह किलो चरस बरामद की है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीस लाख रुपये आंकी गई है।
ट्रेन से आए थे बंटी-बबली
शुक्रवार को एसटीएफ के सीओ अवनीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चरस तस्कर साजिद अंसारी उर्फ गुड्डू खान उर्फ गुड्डू भाई पुत्र सुमन अंसारी व उसकी पत्नी हुसन आरा खातून पत्नी साजिद अंसारी निवासीगण पुरैना गोसाई, चनपटिया पश्चिमी चंपारण बिहार के रहने वालों को गिरफ्तार किया है। दोनों यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में चरस की महंगे दामों पर सप्लाई करते हैं।सटीक सूचना मिलने पर दोनों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। सीओ एसटीएफ ने बताया कि ट्रेन के जरिए दोनों मुरादाबाद पहुंचे थे। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद भी बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने नेपाल से लाकर यूपी के अलावा दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में महंगे दामों पर चरस की सप्लाई किए जाने की बात कबूल की। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया। एसटीएफ की टीम द्वारा मादक पदार्थ की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किए गए बंटी बबली से पूछताछ में एसटीएफ को नगर के कुछ मादक पदार्थ तस्करों के नाम भी पता चले हैं।