उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

मुरादाबाद में मतदान : महानगर 43.32 फीसद मतदान के साथ फिसड्डी, ढकिया 77.62 फीसद वोटिंग करके रहा अव्वल

Voting in Moradabad: Mahanagar lags behind with 43.32 percent polling, Dhakia tops with 77.62 percent voting

05 मई 23, मुरादाबाद। यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में जिले में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। वोट डालने में महानगर के मतदाता सुस्त रहे और पीतल नगरी में 43.32 फीसद मतदान हो सका। हालांकि पिछले चुनाव से करीब डेढ फीसद अधिक वोटिंग हुई है। जिले में औसत 50 फीसद मतदान में वोट डालने में ढकिया के मतदाता अव्वल रहे और उन्होंने 77.62 फीसद मतदान किया है। महापौर के तेरह उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है और 13 मई को नतीजे सामने आएंगे।

तीन क्षोत्रों में 70 फीसद से अधिक वोटिंग

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नगर निगम में 673998 मतदाताओं में 281965 ने वोट डाले हैं। याद रहे कि पिछले चुनाव में शहर में 42 फीसद से कम मतदान हुआ था जबकि इस मर्तबा 43.32 फीसद मतदान हुआ है। इसी तरह नगर पालिका ठाकुरद्वारा में 39123 मतदाता में 27268 ने मत का इस्तेमाल किया, यहां 69.70 फीसद मतदान हुआ है। बिलारी नगर पालिका में 40880 मतदाता में 24989 ने वोट डाले हैं इस तरह यहां 61.13 फीसद मतदान हुआ। नगर पंचायत भोजपुर में 25651 मतदाता में 18224 ने वोट डाले और यहां 71.05 फीसद वोटिंग हुई। नगर पंचायत कांठ में 26979 मतदाता में 19150 मतदाताओं ने 71.01 मतदान किया। नगर पंचायत उमरी कला में 14607 मतदाता में 10346 वोट डाले गए।यहां 70.83 फीसद मतदान रहा। नगर पंचायत कुंदरकी में 27932 मतदाता में 17709 वोट डाले गए जो 63.40 फीसद है। नगर पंचायत पाकबड़ामें 35793 मतदाता में 23397 ने अपने मत का इस्तेमाल किया। यहां 65.37 फीसद मतदान किया है। नगर पंचायत अगवानपुर में 23797 मतदाता में 14080 वोट डाले गए जो 59.17 फीसद हैं। नगर पंचायत ढकिया के 1593 मतदाता में 13656 ने अपने मत का इस्तेमाल किया और जिले में सबसे अधिक 77.62 फीसद मतदान किया है। नगर पंचायत महमूदपुर माफी में 21327 मतदाता में 13167 ने वोट डाले जो 61.74 फीसद है। जिले में औसत मतदान 50.01 प्रतिशत रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button