अपराधउत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

टाउन हाल पर हंगामा : वोटरों ने बीएलओ को घेरा, पर्ची नहीं बांटने का आरोप लगाकर गाली-गलौच

Ruckus at Town Hall: Voters surrounded BLO, abusing them for not distributing slips

04 मई 23, मुरादाबाद। जिले में शांतिपूर्ण मतदान के बीच थाना कोतवाली क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित पुराना अस्पताल में मौजूद बीएलओ पर वोटिंग पर्ची नहीं बांटने का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने बदतमीजी की। गाली-गलौच करने से स्थिति हंगामेदार हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस और जनता ने मोबाइल से वीडियो बना ली जो सोशाल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि विवाद मामूली था इसलिए रिपोर्ट तथा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

मुरादाबाद के हाउनहाल पर बीएलओ को घेरे वोटर।
मुरादाबाद टाउनहाल पर हंगामे के बाद बीएलओ से पूछताछ करके पुलिस अधिकारी।

वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल

बताया जाता है कि टाउन हाल पर मौजूद बीएलओ को कुछ लोगों ने घेर लिया। सभी लोग अताई मुहल्ले में वोटर पर्ची नहीं बांटे जाने का विरोध कर रहे थे। भीड़ ने बीएलओ पर पैसे लेकर पर्ची नहीं बांटने का आरोप भी लगाया। इस दौरान कुछ लोगों ने गाली-गलौच भी की। हंगामा होता देख मौके पर लोग एकत्र हो गए और वीडियोग्राफी करने लगे। इस दौरान आप के प्रत्याशी चंदन भट भी मतदान केंद्र पर आए हुए थे। मीडिया कर्मियों ने भी हंगामे की वीडियोग्राफी कर ली। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने वीडियो बनाई और तत्काल कोतवाली प्रभारी को सूचना दी। मौके पर पुलिस बल को लेकर आए कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा को देखते ही हंगामा करने वाले भाग निकले। कोतवाली प्रभारी ने बीएलओ से घटना की बाबत जानकारी ली। उन्होंने मौजूद पुलिस को सतर्क रहने की हिदायत दी है। बीएलओ ने पर्ची नहीं बांटने के आरोपों को गलत और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने कहा कि जो मतदाता उनके पास आ रहा है उसे वह नई पर्ची भी दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि बीएलओ के पर्ची नहीं पहुंचाने से मतदाता नाराज थे। इसलिए कार्रवाई की कोई बात नहीं है। बीएलओ ने भी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button