28 अप्रैल 23, मुरादाबाद। शुक्रवार की दोपहर में पीतल नगरी को स्तब्ध करने वाली खबर आई। नोएडा जा रहे मीट कारोबारी व वरिष्ठ बसपा नेता एहतेशाम कुरैशी की हापुड़ के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। दोपहर में यह दुखद खबर शहर आने पर हर कोई हैरान रह गया। बेहद नर्म मिजाज और सभी को सम्मान देने वाले नेता को खो देने का दुख शहर भर में देखा गया। परिवार के सभी लोग व परिचित खबर मिलने के बाद हापुड़ पहुंच गए हैं।
परिवार में कोहराम, क्षेत्र में गम का माहौल
असालतपुरा में रहने वाले एहतेशााम कुरैशी वर्षों से बसपा से जुड़े रहे। पार्टी से वफादार रहे एहतेशाम ने कभी दूसरे दल में शामिल नहीं हुए। बीते विधानसभा चुनाव में बसपा ने उन्हें शहर सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन आखिर वक्त में उनका टिकट काटकर ईरशाद सैफी को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। मीट कारोबार से जुड़े एहतेशाम कुरैशी अपने अच्छे अखलाक के लिए इलाके में मशहूर थे। तीन बेटियां और दो बेटों के पिता एहतेशाम कुरैशी जुमे को नोएडा जाने के लिए कार से निकले थे। परिवारिक सूत्रों के मुताबिक उन्होंने हापुड़ से पहले कार रोकी और नमाज अदा की थी। नमाज पढ़कर कार की तरफ आ रहे एहतेशाम को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और उन्हें अस्पताल लाया गया था। परिवार का कहना है कि करीब ढाई बजे उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर असालतपुरा समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों, भोजपुर और सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में गम का माहौल देखा गया।