![juma alvida namaz 2 newsrunway](https://newsrunway.in/wp-content/uploads/2023/04/juma-alvida-namaz-2-newsrunway-1.jpg)
मुरादाबाद जामा मस्जिद में नमाज अदा करते रोजेदार। फोटो सुहैल खां
21 अप्रैल 23, मुरादाबाद। आसमानी किताब कुरान में कहा गया है कि अल्लाह हर चीज पर कादिर है। वो जब चाहता है धूप निकालता है और जब चाहता है बारिश करता है। जुमा अलविदा पर रोजेदार नमाजियों को तीखी धूप से बचाने के लिए अल्लाह ने मौसम नर्म कर दिया। धूप की तेजी को कम करके मौसम को खुशगवार बना दिया। यह सबक उन नेताओं के लिए जिन्होंने बीते दिन नमाजियों के लिए पंडाल लगाने और उतारने के लिए राजनीति की थी। बहरहाल, पुरखुलूस माहौल में जुमा अलविदा की नमाज अदा की गई और मुल्क में अमनो-अमान और तरक्की की दुआ हुई।
![](https://newsrunway.in/wp-content/uploads/2023/04/juma-alvida-namaz-1-newsrunway-300x249.jpg)
अफसर रहे मौजूद, पुलिस बल मुस्तैद
जामा मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज के दौरान डीएम शैलेंद्र सिंह, एसएसपी हेमराज मीणा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के साथ तमाम पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। इस दौरान यातायात में परिवर्तन करने के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। जामा मस्जिद में पुरसुकून माहौल में नमाज अदा करने के लिए नमाजियों का रैला उमड़ पड़ा। शहर इमाम सैयद मासूम अली ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर उन्होंने मुल्क से मोहब्बत करने, अमनो-अमान कायम करने, इंसानियत अपनाने, गरीबों की मदद करने का आह्वान किया।
![](https://newsrunway.in/wp-content/uploads/2023/04/juma-alvida-namaz-newsrunway-300x249.jpg)
उन्होंने पुलिस व प्रशसन व नगर निगम अफसरों की बेहतर इंतजाम के लिए प्रशंसा भी की। इस मौके पर सिविल डिफेंस और इलाके के वालियंटर भी सहयोग के लिए मुस्तैद रहे। अलविदा की नमाज के बाद सपा, बसपा और कांग्रेस प्रत्याशी जामा मस्जिद चौराहे पर पहुंचे और नमाजियों से मुलाकात की। प्रत्याशियों ने लोगों से हाथ मिलाकर वोट की अपील भी की।