
शफीकुर्रहमान बर्क सांसद
19 अप्रैल, 23 सम्भल। सपा में दो दिग्गज नेता सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद में के बीच सियासी जंग किसी से छिपी हुई नहीं है। तीखे तेवर के लिए मशहूर डॉ. बर्क से सियासी दांव भी धारदार होते रहें हैं। पिछले दिनों बसपा सुप्रिमो मायावती को लेकर दिए बयान से पार्टी में हलचल मचाने के बाद अब डॉ. बर्क नगर पालिका के सपा प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी हाईकमान से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, सपा ने इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को प्रत्याशी घोषित किया है। इसी फैसले से नाराज डॉ. बर्क ने यासीन सैफी की पत्नी फरहाना को लड़ाने का एलान किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
तरन्नुम आईं रुखसाना के साथ
सम्भल की सियासत के दो मजबूत धुरी डॉ. बर्क और इकबाल महमूद फिर आमने सामने हैं। मौका है निकाय चुनाव का, इकबाल महमूद के सामने अपनी पत्नी को चुनाव जिताने की चुनौती है तो निगाहें इसपर भी लगी हैं कि डॉ. बर्क फरहाना को चुनाव जिताने के लिए क्या रणनीति बनाएंगे। फिलहाल डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की एक वीडियो तेजी से घूम रही है जिसमें विधायक जियाउर्रहमान भी मौजूद हैं। डॉ. बर्क ने ऐलान किया कि वह यासीन को चुनाव लड़ाएंगे और जिंदाबाद के नारे गूंज उठे और डॉ. बर्क पर फूलों की बारिश होने लगी। सियासत के रंग अजीब होते हैं और पुरानी कहावत है कि जंग और प्यार में सब जायज है। इस बीच खबर आई कि बसपा सरकार में मंत्री रहे अकीलुर्रहमान की पत्नी तरन्नुम अकील और रुखसाना इकबाल की मुलाकात के बाद तरन्नुम ने रुखसाना को चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है। जीत किसकी होगी यह तो मतगणना के बाद सामने आएगा, लेकिन इतना साफ है कि दिग्गजों के दांव-पेच चले जाने से इस मर्तबा नगर पालिका का चुनाव होगा दिलचस्प। सांसद डॉ. बर्क से फोन पर संपर्क करने की कोशिश् की गई, लेकिन संपर्क नहीं होने के कारण उनसे और जानकारी नहीं ली जा सकी।