19 अप्रैल 23, मुरादाबाद। नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर पुलिस बेहद सतर्क हो गई है। चुनाव में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग ने जिले मेंं कई स्थानों पर छापेमारी की। इसके अलावा पुलिस की जांच में करीब एक दर्जन लोग अवैध शस्त्र वगैरह के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि चुनाव तक छापेमारी और धरपकड़ अभियान जारी रहेगा।
चुनाव तक जारी रहेगा अभियान
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व एसएसपी हेमराज मीणा के निर्देशन में आबकारी विभाग और थाना सिविल लाइंस पुलिस की कई टीमें बनाकर सयुक्त रूप से छापेमारी की गई। सड़के हुई छापेमारी से आदर्श कालोनी में हड़कंप मच गया और अवैध शराब बनाने वाले घर छोड़कर भाग निकले। इंस्पेक्टर सिविल लाइन गजेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी फकीरपुरा सोमपाल के साथ आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने मौके पर शराब की भट्टियां तोड़ दी और लहन को नष्ट कर दिया। पुलिस ने शराब को भी नष्ट कर दिया है। इस दौरान प्रवर्तन दल के अजय सिंह, मनोज यादव, मेरठ मंडल से आए अधिकारी नीरज सिंह आदि शामिल रहे। इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में करीब एक दर्जन लोगों को अवैध शस्त्र, नशीले पदार्थ आदि के साथ गिरफ्तार किया है।