अपराधउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

विवाद पूंजीपतियों का : अकबर किले के मालिक निर्यातक अकबर कय्यूम दंपती समेत आठ के खिलाफ एफआईआर

Controversy of capitalists: FIR against eight including Akbar Qayyum couple, owner of Akbar Fort

19 अप्रैल 23, मुरादाबाद। पीतल नगरी में पूंजीपतियों के बीच जमीन को लेकर विवाद सामने आया है। भूमि विवाद में धमकी और एक करोड़ रुपये की मांग करने का मामला भी है। इस मामले में मानसरोवर पेराडाइज के संचालक ऋषि छाबड़ा ने अकबर कय्यूम, उनकी पत्नी और बेटे के साथ इलैवन आर्चिड के मालिक अनिल तोमर समेत आठ के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई है।

नौकर को पीटने व एक करोड़ मांगने का आरोप

थाना मझोला के मानसरोवर पेराडाइज के संचालक व टाउन हॉल स्थित होटल पैराडाइज के मालिक ऋषि छाबड़ा का आरोप है कि कांठ रोड पर स्थित अकबर किले के मालिक अकबर कय्यूम, उनके बेटे अदनान, पत्नी अफसरी खातून, इलैवन आर्चिड के अनित तोमर ने चार साथियों के साथ मिलकर उसके नौकर फरहान के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। उनका आरोप है कि सभी लोग उनसे भी एक करोड़ रुपये मांग रहे हैं। विवाद के पीछे जमीन का विवाद है। ऋषि का आरोप है कि अकबर किले के पास उसकी जमीन है जिसे अकबर कय्यूम अपनी बता रहे हैं और जमीन के लिए एक करोड़ की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक अकबर कय्यूम और अनिल तोमर का पक्ष नहीं मिल सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button