
नामांकन कराते रईसुद्दीन, विनोद अग्रवाल, यामीन व मुस्तुजाब अंसारी
17 अप्रैल 23, मुरादाबाद। यूपबी निकाय चुनाव के पहले चरण में नामांकन जमा करने की तिथि खत्म हो गई है। सोमवार को पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन तक मेयर के लिए 13 नामांकन जमा किए हैं। इसी तरह शहर के 70 वार्डों के लिए 419 पर्चे दाखिल हुए हैं। सोमवार को सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन कराने कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी रही।

सभी प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा
रिटर्निंग आफिसर एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को 12 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं तथा एक प्रत्याशी ने पहले ही नामांकन कर दिया था। सोमवार को भाजपा के विनोद अग्रवाल, सपा के रईसुद्दीन नईमी, कांग्रेस से रिजवान कुरैशी, बसपा ने मोहम्मद यामीन, एआईएमआईएम से मुस्तुजाब अंसारी, आप से चंदन भट के अलावा मासूमा निजाम, नितिन वर्मा, मुदस्सिर इस्लाम आदि ने नामांकन कराया है। नामांकन कराने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा किया है। इसी तरह महानगर के 70 वार्डों से 419 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। सोमवार को जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया भी किया।