
हारून सैफी।
17 अप्रैल 23, मुरादाबाद। पाकबड़ा नगर पंचायत में सपा की डगर उसके अपने ही कठिन बनाने पर तुले हैें। सपा का टिकट तय होने के बाद पार्टी में घमासान मच गया है। सपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव हारून सैफी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने टिकट नहीं मिलने से नाराजगी जताते हुए पार्टी से अलग चेहरे को उतारने का विरोेध किया है। इसी तरह पाकबड़ा में रालोद ने भी अपना प्रत्याशी घोषित किया जिसके बाद यहां सपा-रालोद गठबंधन में भी मुकाबला देखने को मिलेगा।
कार्यकर्ता व वोटर कशमकश में
समाजवादी पार्टी ने पाकबड़ा से नईम अंसारी को प्रत्याशी बनाया है तो रालोद ने पूर्व विधायक हाजी जाहिद के पुत्र को प्रत्याशी बनाया है। हारून सैफी ने अखिलेश यादव को भेजे त्यागपत्र में कहा है कि वह पार्टी के वफादार सिपाही हैं और स्थापना से सपा से जुड़े हुए हैं।उन्होंने कहा कि मेरी जगह ऐसा प्रत्याशी उतारा गया है जिसका पार्टी से कोेई सबंध नहीं है और जनता में भी पहचान नहीं है। उन्होंने मुलायम सिंह को याद करते हुए कहा है वह होते तो वफादार सिपाही के साथ अन्याय नहीं होने देते। सपा छोड़ने का पत्र प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को भी भेजा है। हारून सैेफी प्रत्याशी नईम अंसारी के खिलाफ सीधे से तौर कहने से बचते दिखे और कहा है कि उनकी नाराजगी पार्टी के फैसले से है। बहरहाल, सपा व रालोद में गठबंधन के बाद भी दोनों दलों के प्रत्याशी होने से कार्यकर्ता और मतदाता असमंजस में दिखाई दे रहे हैं।