14 अप्रैल 23, झांसी। यूपी के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक के पुत्र असद का शव उनके फूफा ने ले लिया है। शुक्रवार रात को असद का शव लेने की प्रक्रिया पूरी करके वह प्रयागराज के लिए चल दिए हैं। माना जाता है कि शनिवार को असद को प्रयागराज में सुपुर्देखाक किया जाएगा। इस बीच शूटर गुलाम का शव लेने देर रात ससुराल से दो लोग पहुंच गए हैं l
ग़ुलाम का शव ले गए ससुराल वाले
एसटीएफ मुठभेड़ में ढेर हुआ माफिया अतीक अहमद का पुत्र असद का शव लेने के लिए फूफा उस्मान शाम करीब सात बजे झांसी पहुंच गए थे। उस्मान के साथ दो अधिवक्ता हिमांशू पाण्डेय व राम शर्मा भी प्रयागराज से आए हैं। परिजन के यहां पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को उनके कब्जे में देने की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, शूटर गुलाम का शव लेने के लिए अभी तक कोई भी नहीं पहुंचा। इससे पहले असद और गुलाम के शव को लेकर यहां असमंजस की स्थिति थी। पुलिस अफसर भी शव को लेकर पशोपेश में थे। परिजनों के आने में विलंब को देखते हुए पुलिस ने जीवन शाह तिराहा स्थित कब्रिस्तान में भी शव दफनाने की व्यवस्था की है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की इच्छा अगर यहां दफनाने की होगी तो जीवन शाह कब्रिस्तान में यह व्यवस्था की गई थी। असद के परिजनों के रात में शव लेकर प्रयागराज रवाना होने की उम्मीद है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे गुलाम का भाई व माता बताया जा रहा है। इस वीडियो में गुलाम की लाश नहीं लेने की बात कही गई है।दसरी तरफ देर रात प्रयागराज से शूटर गुलाम का शव लेने उसके ससुराल से आये हैं l मिडिया के सवालों पर खामोश रहने वाले नूर आलम ने बहुत जद्दोजहद के बाद बताया कि वह ग़ुलाम की पत्नी का भाई है l उसके साथ मोहम्मद रियान भी आया है l