
जिलाधिकारी को माला पहनाकर सम्मानित करते नोमान मंसूरी।
06 अप्रैल 23, मुरादाबाद। धातु हस्तशिल्प पर मुगलकालीन आर्ट और चमक के लिए दुनिया भर में मशहूर पीतल नगरी को टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा दिलाने तथा दस्तकार दिलशाद हुसैन को पदमश्री का सम्मान दिलाने की पैरोकारी करने वाले जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का दस्तकारों ने सम्मान करके शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिले के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहने का भरोसा जताया है।
त्योहारों पर शांति बनाए रखने की अपील
बुधवार शााम को दस्तकार एसोसिएश्न के अध्यक्ष नोमान मंसूरी के नेतृत्व में दस्तकार डीएम के शिविर कार्यालय पहुंचे और माला पहनाकर व सम्मान पत्र भेंट किया। इस दौरान पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित दिलशाद हुसैन भी मौजूद रहे। दस्तकारों ने दस्तकार दिलशाद को भी माला पहनाकर एक बार फिर सम्मानित किया है। नोमान मंसूरी ने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयास से शहर को टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा मिला है तथा डीएम शैलेंद्र सिंह ने पदमश्री के लिए दिलशाह हुसैन का नाम प्रस्तावित किया था। डीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा है कि वह जिले का विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह चाहते हैं कि जिले में कारोबारी तरक्की हो और अमन व शांति का माहौल कायम रहना चाहिए। तरक्की के लिए शांति बेहद जरूरी है और यह बात जिले के बाशिंदे जानते और समझते हैं। उन्होंने आने वाले त्योहार पर अमन बनाए रखने की अपील भी की है। इस दौरान आजम अंसारी, श्रीमती रितु नारंग, महंत गुरविंदर सिंह, कपिल कुमार, ताहिर हुसैन, अनवार अब्बासी, तसलीम मंसूरी, डा. मुहम्मद अयूब, नौशाद वारसी आदि भी मौजूद रहे।