
मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते ब्राह्मण समाज के लोग।
06 अप्रैल 23, मुरादाबाद। सीए शवेताभ तिवारी हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस द्वारा भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक को मास्टर माइंड बनाए जाने के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने समाज का उत्पीड़न किए जाने की आशंका जताते हुए हत्याकांड की जांच सेवानिवृत्त जज के कराने की मांग उठाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
दबाव में बनाया ललित कौशिक को आरोपी
गुरुवार को ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों ने जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वह ललित कौशिक को दो हत्याकांड में फंसाए जाने का विरोध कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने ललित कौशिक को साजिशन अभियुक्त बनाया है। उन्होंने कहा है कि अबतक की विवेचना में हत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं है जिससे प्रतीत होता है कि पुलिस ने किसी दबाव में ललित कौशिक को आरोपी बनाया है। समाज के लिए सीए श्वेताभ के साथ ललित कौशिक भी सम्मानित हैं। उन्होंने मांग की है कि समाज का उत्पीड़न रोकने व न्याय दिलाने के लिए रिटायर्ड जज से सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की जांच कराई जानी चाहिए। प्रदर्शन में कुलदीप शर्मा, अमित शर्मा, नीरज शर्मा, हरकिशोर, अनुज शर्मा, रवि शर्मा, ज्ञानप्रकाश शर्मा, अरविंद मिश्रा, शिवकुमार शर्मा, जगदीश सरन शर्मा, रामऔतार शर्मा आदि शामिल रहे।