05 अप्रैल 23, मुरादाबाद। दिल्ली और लखनऊ रेलमार्ग पर मालगाड़ी के लिए जंक्शन पाइंट बनाए जाने के कारण चार दिन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा। आठ अप्रैल से 11 अप्रैल तक इस मार्ग पर चलने वाली लंबी दूरी की 11 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है तथा दस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इस दौरान पंजाब और उत्तराखंड से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस दौरान सफर करने के लिए नए सिरे से प्लानिंग करने सही रहेगा।
रसोइया व बंधरा में बन रहा जंक्शन प्वाइंट
बताया जाता है कि लंबी मालगाड़ी संचालन के लिए रेल प्रशासन ने बरेली के पास रसोइया स्टेशन और शाहजहांपुर के पास बंधरा स्टेश्न पर जंक्शान पाइंट बना रहा है। यहां मालगाड़ी के लिए यार्ड बनाने की योजना भी है। रेल लाइनों पर मरम्मत के चलते रेल प्रशासन ने रेल संचालन में फेरबदल किया है। याद रहे कि रेल विभाग का पूरा ध्यान माल ढुलाई पर है और समय पर ढुलाई के लिए रेलवे विभाग अब मालगाड़ी के संचालन को प्राथमिकता दे रहा है। दरअसल, लंबी मालगाड़ी में 82 बोगी होती है। इसलिए इन दोनों स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद तथा इनका बदला मार्ग
रेल प्रशासन के मुताबिक आठ अप्रैल से ग्यारह तक नौचंदी एक्सप्रेस, वाराणसी बरेली एक्सप्रेस, प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस, लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, डबल डेकर एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, रोजा बरेली पैसेंजर ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। इसी तरह टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस को शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली होकर चलाया जाएगा। टनकपुर शक्तिनगर एक्सप्रेस कानपुर काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस तथा लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस को शाहजहांपुर-पीलीभीत-बरेली होकर, सप्तक्रांति एक्सप्रेस व दानापुर आनंदविहार एक्सप्रेस को लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर, जम्मूतवी गोहाटी एक्सप्रेस, डाउन जम्मूतवी गोरखपुर एक्सप्रेस व डाउन जम्मूतवी हावड़ा एक्सप्रेस को सहारनपुर-मेरठ-खुर्जा-कानपुर होकर चलाया जाएगा।