
गिरफ्तार कानूनगो धर्मवीर सिंह।
05 अप्रैल 23, मुरादाबाद। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने किसान की जमीन का नक्शा दुरुस्त कराने के नाम पर दस हजार रुपये रिशवत लेते हुए कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। किसान से रिश्वत मांगने में लेखपाल भी शामिल था इसलिए भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने लेखपाल के खिलाफ भी थाने में शिकायत की है। मामला जिले के थाना कांठ का है और पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक भी तहसील कांठ में तैनात है।

नक्शा दुरुस्त कराने को बीस हजार की मांग
थाना कांठ के गांव बेगमपुरा निवासी कौशल कुमार पुत्र खूबसिंह का आरोप है कि उसने जमीन का नक्शा सही कराने का प्रार्थनापत्र तहसील में दिया है। तहसीलदार द्वारा उसका प्रार्थना पत्र राजस्व निरीक्षक धर्मवीर सिंह और लेखपाल अंकित कुमार को जांच के लिए सौंपा था। आरोप है कि राजस्व निरीक्षक धर्मवीर सिंह व लेखपाल अंकित कुमार ने उससे बीस हजार रुपये की मांग की। दस हजार रुपये पहले और दस हजार रुपये बाद में देने को कहा गया। किसान कौशल ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की थी जिसपर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से बुधवार दोपहर राजस्व निरीक्षक धर्मवीर सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि रिश्वत मांगने में लेखपाल अंकित भी शामिल था, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई को भी लिखा गया है। थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में भी अंकित का जिक्र किया गया है। उन्होंने बताया कि आाज अंकित तहसील नहीं आया था इसलिए वह पकड़ा नहीं जा सका है।