
03 अप्रैल 23, मुरादाबाद। महानगर से सटे गांव भीकनपुर से दो छात्राओं को अगवा करने से हड़कंप मच गया है। जिले के छजलैट थाना क्षेत्र से अपह्रत की गईं छात्राएं सगी बहनें हैं और आरोपी युवक इनके कालेज का छात्र बताया जाता है। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। हालांकि अब एसपी ग्रामीण डॉ. संदीप मीणा ने छात्राओं की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है और स्वयं पुलिस जांच की निगरानी कर रहे हैं। कई संगठनों ने थाने आकर थाना प्रभारी से मुलाकात करके छात्राओं की बरामदगी की मांग की है।

पुलिस और सर्वलांस टीम जुटी जांच में
थाना छजलैट के गांव भीकनपुर के किसान की दो बेटियां रविवार को लापता हो गई थीं। किसान ने छजलैट के महबूब को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित परिवार ने बताया की बड़ी बेटी इंटर और छोटी हाईस्कूल की छात्रा है और दोनों की नाबालिग हैं। दोनों बहनें रविवार शाम को बाजार के लिए निकली थीं और देर रात तक घर नहीं लौटी हैं। गांव के लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बहनों को छजलैट के युवक के साथ देखा गया था। बहनों को तलाशने के बाद देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण डॉ. संदीप कुमार मीणा ने बताया कि हुई दोनों बहनों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा। खबर मिली है कि मामला दो वर्गों के बीच होने के कारण हिंदूवादी संगठन के लोग भी थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई कर दोनों बहनों को बरामद करने की मांग की गई। पुलिस को चेतावनी भी दी गई थी कि अगर पुलिस जल्द ही दोनों बहनों को बरामद नहीं करतीं तो थाने का घेराव किया जाएगा। थाना प्रभारी दीपक मलिक ने बताया कि आरोपित के खिलाफ अपहरण आदि धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस की टीम व सर्विलांस की टीम लगी हुई है और जल्द ही दोनों बहनों को बरामद कर लिया जाएगा।