उत्तर प्रदेशमुरादाबादराजनीति

नगर विधायक का नागरिक अभिनन्दन : रितेश गुप्ता बोले-जल्द बनेगा लोकोशेड से डबल फाटक तक फ्लाईओवर

City MLA's civic reception: Ritesh Gupta said - flyover will be built soon from locoshed to double phatak

03 अप्रैल 23, मुरादाबाद। मंडल को सरकारी विश्वविद्यालय की सौगात दिलाने वाले नगर विधायक रितेश गुप्ता का नागरिक अभिनंदन किया गया। वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से खुश शहर की करीब नब्बे से अधिक संस्थाओं ने नगर विधायक को सम्मानित किया है। जनता के प्यार से गद्गद् नगर विधायक ने शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लोकोशैड से डबल फाटक तक फ्लाईओवर बनाने का भरोसा जताया है।

चांदी का मुकुट और गदा किया भेंट

पंचायत भवन में रविवार को नब्बे से अधिक धार्मिक, सामाजिक, कला, खेल, संगीत, योग एवं साहित्य से समाज को जाग्रत करने वाली संस्थाओं ने नगर विधायक रितेश गुप्ता का युनिवर्सिटी बनाने की घोषणा और पचास करोड़ रुपये आवंचिन होने पर नागरिक अभिनन्दन किया। इस मौके पर नगर विधायक कीे अंगवस्त्र पहनाकर, शाल ओढाकर, स्मृति चिन्ह देकर, उपहार भेंटकर, पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। साहित्यकारों ने सम्मान पत्र और पुस्तकों से अभिनंदन किया तो सरार्फा कमेटी ने चांदी का मुकुट पहनाकर थतां श्री बाला जी से जुडी संस्था ने गदा भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रणित गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रदीप वाष्णेय, डा. मंजेश राठी, राजेश रस्तोगी एवं सचिन अग्रवाल रहे। सभी संस्थाओं को कार्यक्रम आयोजक धवल दीक्षित एवं राजीव अग्रवाल मल्लू के द्वारा एक पटका तथा भारत माता का एक चित्र भेंटकर आभार व्यक्त किया गया।

शहर का और विकास कराने का संकल्प

इस मौके पर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि इतनी संस्थाओं को एक साथ, एक स्थान पर होना, उनको साक्षात देखना, उनसे सम्बोधित होना यह मेरे लिये अविस्मरणीय पल हैं। नगर विधायक ने कहा कि जब भी मुझे विधानसभा में बोलने का अवसर मिला तब-तब मैने इसे प्रमुखता से उठाया। लखनऊ एवं मुरादाबाद में जब भी मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से भेंट हुई तो विश्वविद्यालय की मांग की। बजट से पूर्व जब मेरी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई तो उन्होने आश्वासन दिया और बोले कल बजट के बाद मिलना। रितेश गुप्ता ने कहा इसी वित्तीय वर्ष मे मुरादाबाद में विश्वविद्यालय का कार्य प्रारंभ करने के लिये प्रयासरत हैं। विधायक ने कहा अभी बहुत कुछ और कार्य होने हैं जिसमें महत्वपूर्ण है फ्लाईओवर जो लोकोशेड से लेकर डबल फाटक तक होगा। उन्होंने कहा हम प्रयास करेंगे के धार्मिक आयोजन करने का भी कोई स्थल संस्थाओं को निशुल्क उपलब्ध हो सके।

इन संगठनों से किया अभिनंनदन

नगर विधायक का अभिनंदन करने वाली संस्थाओं में यशस्वी साहित्यकार, महाकाल सेवक संघ, साहस, उड़ान हौसलों की, रामलीला एवं मेला दशहरा महोत्सव कमेटी न्यास, साथी मानव सेवा समिति, पीतल नगरी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, इस्कॉन प्रचार समिति, आदि भवानी पीताम्बरा माँ बगलामुखी देवी, श्री परिवार महायज्ञ समिति, अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन, एलिट खत्री क्लब, श्री भगवती गौ पुनर्वास आश्रम, श्री खाटू श्याम मित्र मंडल, मुरादाबाद ड्रीम फाउंडेशन, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रजि., प्रयास नाट्य संस्था, माउंटेनियर रविकुमार फाउंडेशन आॅफ इंडिया,भक्ति परिवार महिला संकीर्तन मंडल लाजपत नगर, अन्नपूर्णा भोजनालय, कला भारती, श्रीरामलीला महासंगठन, सुरावली द काराओके, सर्वप्रयास सीता रसोई ट्रस्ट, श्री खाटू श्याम मस्त मंडल, श्री मेंहदीपुर बालाजी सेवा समिति, हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति, परिवर्तन द चेंज, अल्फाज अपने, भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, अर्द्धमौनी सर्व कल्याण ट्रस्ट (रजि०),आर्य समाज, श्री बालाजी सेवा समिति(रजि.), श्री हनुमान धाम चैरिटेबल ट्रस्ट, जागृति केन्द्र मुरादाबाद,श्री मेहंदीपुर बालाजी जनकल्याण समिति, निकट पंचायत मंदिर, नवाबपुरा, नई किरण वुमैन वेलफेयर सोसाइटी, मोक्षयतन योग संस्थान,.दिव्य लोक गौशाला, व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन, आदर्श कला संगम, आर्ट आफ लिविंग, श्री सर्राफा कमेटी मंडी चौक, मुरादाबाद डिस्ट्रिक्ट कैरम एसोसिएशन, एहसास सेवा संस्थान, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार, पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश, भारत विकास परिषद संवेदना वेलफेयर सोसाइटी, पतंजली योग समिति, उपवन, सिटी आटो रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन, विश्व हिंदू महासंघ, जिला योगासन खेल संघ, यादव यदुवंशी पंचायती भवन ट्रस्ट, श्री रामलीला महा संगठन, रोटरी क्लब मुरादाबाद मिड टाऊन, रेजोनेंस परिवार आदि शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button