25 मार्च 23, मुरादाबाद। राहुल गांधी को अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाने के विरोध में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्निवार को मौन व्रत रखा। सरकार विरोधी अजब प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथों में नारे लिखी पट्टियां लेकर आए थे जिसमें लिखा था-हम गांधी हैं, हौसले हमारे फौलादी हैं तथा बोलेंगे तो जेल जाएंगे।
लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे
पीतल नगरी में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में दोपहर दो बजे कम्पनी बाग स्थित गांधी प्रतिमा के सामने काली पट्टी बांध कर मौन धरना दिया गया। कांग्रेसी राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुनाने के बाद संसद की सदस्यता समाप्त करने के विरोध में मौन व्रत रखकर आए थे। महानगर अध्यक्ष अनुभव मल्होत्रा ने बताया कि कार्यकर्ता लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे तथा राहुल गांधी तुम संघर्ष करो हम आपके साथ है जैसे स्लोगन लिखी पट्टी लेकर आए थे। ।शाम 4 बजे मौन व्रत धरने का समापन किया गया। इस दौरान असद मौलाई, अनुराग शर्मा, मौहम्मद शमी, शिवराज सिंह गुर्जर, सलीम अख्तर, मौहम्मद जमाल, अनमोल गुप्ता, मौ. शदान, फात्मा सैफी, श्याम बाबू बाल्मीकि, दानिश कुरैशी, निर्मल अरोडा, मौ. फहीम, अमित पांडेय, अनवार सैफी, अफसर खान, अफसर अंसारी, शमीम खान, अंशुल शर्मा, शमशेर खान, विजय मिश्रा, जकरिया कुरैशी, रईस अंसारी, नूर आलम, शानू अंसारी, अनिल गुर्जर,मौ. रफी, जमील अहमद, तालिब, मुख्तार सैफी, नईम अब्बासी, नाजिम परवेज,अंकुश भटनागर, अब्दुल रउफ, कबीर अहमद, विवेक अग्रवाल आदि ने हिस्सा लिया।