25 मार्च 23, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के छह वर्ष मुकम्मल होने पर जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए तमाम योजनाओं के पात्र लोगों को लाभ वितरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। डीएम शैलेंद्र सिंह सभी सरकारी बैठकों में शामिल रहे।
जी-20 से बढ़ेगा प्रदेश का विकास
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री व प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के छह वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि यहां के चार महानगरों में भी जी-20 की 11 बैठकें आयोजित हो रही हैं। प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत, बुनियादी ढांचे एवं विकास के स्तर को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने का सौभाग्य प्राप्त होगा और अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में उप्र में विकास की सुपरफास्ट एक्सप्रेस दौड़ रही हैं। छह वर्षों में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश दंगामुक्त हो गया हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में प्रदेश बहुत मजबूत हुआ है, देश के सबसे अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर वाले प्रदेशों की अग्रिम पंक्ति में आज उत्तर प्रदेश खड़ा हुआ हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन, विकास, रोजगार के मुद्दे पर काम कर रही डबल इंजन की सरकार का प्रयास आप सबके सामने है। पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश दंगामुक्त हुआ, प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में पारदर्शिता लाई गई, महिलाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर उपलब्ध कराए गए हैं, उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए। मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत गरीब लड़कियों के विवाह सम्पन्न हुए। महिला सशक्तिकरण स्ववलंबन की ओर प्रदेश अग्रसर है। युवाओं के स्वावलंबन की ओर कार्य हो रहे हैं। एमएसएमई में उत्तर प्रदेश देश नहीं दुनिया में धूम मचा रहा हैं।
मुठभेड़ में 175 अपराधी किए ढेर
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद बताया कि पिछले छह वर्षों में 63055 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम व 836 अपराधियों के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई हुई है। 175 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए तथा 4808 घायल हुए हैं। 15885 इनामी अपराधियों को जेल भेजा गया। इस दौरान 164000 से अधिक पदों पर पुलिस कर्मियों की भर्ती हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 1,76,200 आवासों का निर्माण किया गया, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 1.08 लाख आवासों का निर्माण हो चुका है। प्रदेश में 2,02,086 करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान, सहकारी बैंक के माध्यम से 8091 करोड़ का फसली ऋण वितरित हुआ है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह चौहान, विधान परिषद सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सिंह सैनी, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, वाईपी सिंह, पूर्व महापौर विनोद अग्रवाल, राजन विश्नोई, कमल प्रजापति, हरज्ञान सिंह, चंद्रपाल सैनी, श्याम बिहारी शर्मा, दिनेश शीर्षवाल, कमल गुलाटी, नत्थू राम कश्यप, निमित जायसवाल, संजय ढाका, राहुल सेठी, भूदेव सिंह, अल्पना रितेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, विशाल त्यागी, पूर्व विधायक राजेश चुन्नू, ठाकुर रामवीर सिंह, नवदीप टंडन, राहुल शर्मा, दिनेश सिसोदिया, चंद्र प्रजापति, गिरीश भंडूला, अजय वर्मा, शम्मी भटनागर, हरीश जाटव, सर्वेश पटेल, सुनीता शर्मा, शशी किरण, मदालसा शर्मा, गजेंद्र चौधरी, अरुण पंडित, अभिषेक चौबे,राजेश रस्तोगी, विजयलक्ष्मी पंडित, आदेश चौधरी, दिनेश ठाकुर, अंजू लोचब, प्रीति कश्यप, महेंद्र बाबू, गौरव गुप्ता, मनोज शर्मा, किशन लाल जाटव, अरूण चौधरी, रवि बाक्सर, राजन गौतम, अनुज विश्नोई, सत्येंद्र चौधरी, आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।