19 मार्च 23, ग्रेटर नोएडा। दस्तकारों की समस्याओं को विभिन्न मंचों पर उठाने वाले मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट सोसाइटी के संस्थापक नोमान मंसूरी की कोशिशों को हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद ने सराहा है। एक्सपोर्ट मार्ट एंड सेंटर में चल रही दिल्ली फेयर उपहार मेला स्प्रिंग-23 के बीच ईपीसीएच के महानिदेश्क डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने किया बुके देकर व शाल पहनाकर सम्मानित किया है।
नोमान ने जताई प्रतिबद्धता
ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि पीतल नगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद की कारीगरों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए नोमान हमेशा सक्रिय रहते हैं।वह सरकारी योजनाओं का लाभ शिल्पकारों को दिलाने के लिए भरकस प्रयास करते हैं। समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अफसरों से समाधान कराने में अहम रोल निभाया है। इस मौके पर नोमान मंसूरी ने सभी शुक्रिया अदा किया और यह आश्वासन दिया कि वह हमेशा पीतल शिल्पकारों के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। दस्तकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा उनके लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। समस्याओं के समाधान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के बीच एक माध्यम का कार्य करते रहेंगे।