18 मार्च 23, मुरादाबाद। जिले मेंं रिश्तों को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। युवक ने नहाने के दौरान वीडियो बना ली और फिर चाची को ब्लैकमेल करने लगा। यही नहीं जब चाची ने विरोध किया तो युवक ने बदतमीजी भी की। युवती की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आारोपी को गिरफ्तार कर ली है। घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मां-बाप पर धमकाने का आरोप
घटना थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र की बताई जाती है। यहां के मुरादाबाद मार्ग स्थित युवती के नहाने के दौरान जेठ के बेटे ने मोबाइल से वीडियो बना ली थी। युवती ने एसएसपी से शिकायत की थी। युवती का आरोप है कि नुकुल पुत्र नन्हे उसपर बुरी तरह नजर रखता है और अक्सर छेड़छाड़ भी करता रहता है। घटना दो मार्च की है जब वह स्नान कर रही थी तब उसकी वीडियो बना ली गई। आरोप है कि आरोपी युवक उसे गंदे इशारे भी करता है। वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। परिजनों से शिाकायत की गई तो नुकुल ने उसके माता पिता ने गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी नुकुल को गिरफ्तार कर लिया है।