18 मार्च 23, मुरादाबाद। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने की कोशिश में जुटी योगी सरकार अब प्रदेश के निर्यातकों को एक छत के नीचे कारोबार मुहैया कराने के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित करने जा रही है। सितंबर-23 में होने वाले मेले (यूपी आईटीएस 2023) में मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों के विभिन्न उत्पादों के निर्यातक के साथ फूड्स निर्यातक भी अपने उत्पाद का प्रदर्शन कर सकेंगे।
आज जारी होगा कर्टन
लखनऊ में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट भी सहभागी होगा। मेला 21 से 25 सितम्बर को होगा l ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि मेले की घोषणा रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट के सीएफबी बिल्डिंग में की जाएगी।इस दौरान प्रदेश के औद्योगिक विकास व निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी, निर्यात प्रोत्साहन, एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री राकेश सचान, एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की मौजूदग रहेंगे। इस मौके पर मेले का लोगो आदि का विमोचन भी किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद योजना चल रही है। इस तरह प्रदेश के सभी जिलों के उत्पादों का मेले में प्रदर्शन किया जाएगा। जानकार मानते हैं कि मेले से छोटे उद्यमियों और दस्तकारों को विदेशी बाजार मिल सकेगा।