16 मार्च 23, सम्भल l कोल्ड स्टोर का चैंबर भरभराकर गिरने से हड़कम्प मच गया है l लोग दौड़कर राहत बचाव कार्य मे जुट गये। स्थानीय अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज़ी से शुरू कराते हुए आधा दर्जन लोगों को मलबे से निकाल लिया है l मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राहत टीमों को भेजने का निर्देश दिया है l
गुरुवार को चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ओरछी तिराहे से इस्लामनगर जाने वाले मार्ग स्थित पर एआर कोल्ड स्टोर में दोपहर अचानक आलू से भरा चेंबर ढह गया l
हादसे में करीब 40 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर डीएम मनीष बंसल व एसपी चक्रेश मिश्र मय फोर्स के साथ जा पहुंचे। स्थानिय लोग एवं जेसीबी की मदद से मलबे को हटाकर बाहर निकालने का काम जारी है। फायर ब्रिगेड ओर एसडीआरएफ सहित तमाम टीमे अपने स्तर से रेस्कयू ऑपरेशन मे लगी हैं।
देर शाम तक करीब आधा दर्जन लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भती कराया गया। हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर अफसोस ज़ाहिर किया है ओर कार्यवाही की बात कही। सूचना पाकर डीआईजी शलभ माथुर मौके पर पहुंचे ओर हालत का जायज़ा लेते हुए मीडिया से बातचीत की। आपको बता दें कि कोल्ड स्टोर गिरने का क्या कारण यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है हाल ही मे कोल्ड स्टोर बनकर तैयार हुआ था।
रेस्कयू ऑपरेश की वजह से जांच करने पहुंची टीमों को कुछ भी किलयर पता नहीं लग गया। जल्द जांच कर कारण सामने आयेगी। कोल्ड स्वामी के खिलाफ एक्शन लिये जाने की बात की जा रही है। आधा दर्जन लोग घायल निकाले गये हैं तो कुछ लोग मृत भी पाये गये हैं।
हादसे में देर रात तक राहत व बचाव कार्य जारी रहा। इस बीच करीब दो दर्जन लोगों को निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दौरान दो ग्रामीणों की मौत हो गई है। मरने वालों में रोहिताश पुत्र भूरे निवासी अंटोल व राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी बरई शामिल हैं। रात में मंडलायुक्त आन्नजेय कुमार व डीआईजी शलभ माथुर भी मौके पर आ गए। मंडलायुक्त ने कहा है कि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर जुटी हैं। पूछताछ में सामने आया है कि 17 लोग दबे हुए हैंष राहत दल ने दस लोगों को निकाल लिया है जिसमें दो की मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा है कि हादसे की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।